मेरा गाँव

मेरे इस ब्लॉग की सबसे बड़ी मुख्य बात मेरे लिए ये है कि header में जो फोटो है मेरे**( गाँव)** की है .... यहाँ होते हुए भी अपने घर को हर रोज देखता हूँ ..........

Saturday, 24 July 2010

गुजारिश ....!

कितनी मुद्दत से
मिले है
न जाओ....तुम !
"खुसी से जी ले कुछ पल"
सजायेंगे
आशियाना अपनी
खुशियों का
हम तुम ,
बाँटेंगे सुख दुःख अपना
वरना दूर
घरोंदों मैं
सिसकती जिंदगी
को किसने
देखा है,
क्या पता ये वक़्त
आये ना आये फिर कभी ....

No comments:

Post a Comment