छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम...............
सब की दुलारी ......
लाडली हो तुम
मुस्कराती रहो जीवन में तुम हरदम...
कभी न उदास हो तुम...
छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम......
खुशियों से भरा हो सदा दामन तुमारा
गमो से रहो सदा दूर तुम
जीवन की डगर में चलती चलो तुम
छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम...........
चूमे कदम हर मंजिल तुमारे......
अब क्या -क्या लिखूं
की क्या हो तुम
छोटी सी प्यारी सी नन्हीं सी
एक मासूम परी हो तुम ...............
bahut hi pyari si bhavnaye liye pyari si kavita
ReplyDelete