मेरा गाँव

मेरे इस ब्लॉग की सबसे बड़ी मुख्य बात मेरे लिए ये है कि header में जो फोटो है मेरे**( गाँव)** की है .... यहाँ होते हुए भी अपने घर को हर रोज देखता हूँ ..........

Sunday, 18 July 2010

नन्हीं सी परी ...

छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम...............

सब की दुलारी ......
लाडली हो तुम
मुस्कराती रहो जीवन में तुम हरदम...
कभी न उदास हो तुम...
छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम......

खुशियों से भरा हो सदा दामन तुमारा
गमो से रहो सदा दूर तुम
जीवन की डगर में चलती चलो तुम
छोटी सी नन्हीं सी प्यारी सी
एक मासूम सी परी हो तुम...........

चूमे कदम हर मंजिल तुमारे......
अब क्या -क्या लिखूं
की क्या हो तुम
छोटी सी प्यारी सी नन्हीं सी
एक मासूम परी हो तुम ...............

1 comment: